पेयजल की लिए तरसते ग्रामीण

https://www.youtube.com/watch?v=6cdfr-Frb8Q


कालापानी पंचायत भोपाल के 2 गांव सड़क,पेयजल से परेशान 


राजधानी भोपाल की ग्राम पंचायत कालापानी कजलीखेड़ा कोलार रोड मुख्यालय से मात्र 3  किलोमीटर दूर हे बोदाखोह ,धोलिउमर गांव सुरम्य वातावरण में स्तिथ इस गांव में पहुँचने हेतु रोड नहीं हे कच्चा रास्ता होने से ग्रामीणों को बहुत मशक्कत करना पड़ती हे 3 किलोमीटर के रास्ते में 2 जगह पुलिया नहीं हे हैं भी तो नामचार के लिए इन दोनों गांव में पेयजल की विकराल समस्या यह सरकारी हैंडपंप बंद पड़े हुए हैं  ग्रामीण पेयजल के लिए इधर उधर भटकते हैं कभी नदी से कभी पोखर से पानी लाते हैं एक बोर चालु भी हे तो उसमे पानी की कमी हे कुछ लोग एक दिन भरते हे अन्य लोग दुसरे दिन की पाली में।   स्वराज्य मेल प्रतिनिधि ने जब इस गांव में जाकर गांववालों से चर्चा की तो सभी एक स्वर में बोल पड़े की हम पानी और सड़क से बेहद परशान हैं,आपको बता दें कि धोलिउमर एवं  बोदाखोह  गांव ग्राम पंचायत कालापानी में आते हैं।वीडियो हेतु यहाँ क्लिक करेंhttps://www.youtube.com/watch?v=6cdfr-Frb8Q